प्रेमिका के परिजनों की पिटाई से क्षुब्ध प्रेमी ने फांसी लगाकर दी जान

हापुड़/लोनी।

बॉर्डर थाना क्षेत्र के राहुल गार्डन कॉलोनी में हापुड़ निवासी एक युवक ने प्रेमिका के परिजनों की पिटाई से नाराज होकर अपने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। मरने से पहले युवक ने अपनी बहन के फोन पर प्रेमिका के साथ के फोटो डाले थे। पिटाई में युवक घायल हुआ था। मृतक के परिजनों ने मामले में पुलिस को शिकायत की है। मूलरूप से हापुड़ में रहने वाले ललित कुमार (26) परिवार के साथ लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के राहुल गार्डन महेंद्र धामा एंक्लेव कॉलोनी में रहते थे। वह दिल्ली के कश्मीरी गेट के पास मोटर मेकैनिक का काम करते थे। परिवार में बीमार मां प्रेमवती हैं। पिता सुदेश पाल की कुछ समय पहले ही मौत हो गई थी। जीजा लोकेश ने बताया कि ललित करीब पांच साल से दिल्ली के सोनिया विहार कॉलोनी स्थित रहने वाली एक युवती से प्यार करता था। दोनों एक दूसरे से मिलते थे। ललित युवती से शादी करना चाहता था। ललित ने बताया था कि उसने युवती की मांग में सिंदूर भर रखा था। बाद में युवती ने ललित से शादी से इन्कार कर दिया था। बुधवार को ललित दिल्ली में युवती से मिलने गया था। आरोप है कि युवती के परिजनों ने ललित के साथ मारपीट की। प्रेमिका के परिजनों की मारपीट से नाराज होकर ललित ने शुक्रवार रात अपने घर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। एसीपी रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही हैं।

Exit mobile version