हापुड़।
आज त्यागी समाज हापुड़ के तत्वावधान में उपजिलाधिकारी म को प्रतिवर्ष भगवान श्री परशुराम जी की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा को लेकर प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा साथ ही ज्ञापन पर यह भी मांग की हापुड़ शहर में प्रीत बिहार गोलचक्कर (निर्माणाधीन) का नाम भगवान श्री परशुराम जी के नाम से हो ।
ज्ञापन देने वालो में सुधीर त्यागी (भूनी वाले), मुकेश त्यागी (तगासराय),मा. विजय त्यागी, ज्ञानेंद्र त्यागी, निखिल त्यागी (अहाते वाले), सुधीर त्यागी किसान नेता, अजय सुंदर नारायण त्यागी, आकाश त्यागी, सुधीर त्यागी,सैंकी त्यागी आदि समाज के व्यक्ति मौजूद रहे