हापुड़।हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की हठधर्मिता व मनमानें व गलत रवैयें से क्षुब्ध भवन बचाओ संघर्ष समिति ने 2022 के होनें वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की है।
समिति के अध्यक्ष ललित अग्रवाल ने बजाया कि प्राधिकरण के गठन से पूर्व दिल्ली रोड पर काफी भवन बने हुए है। इन भवनों को प्राधिकरण के अफसरों ने अपने अधिग्रहीत क्षेत्र में शामिल कर दिया। उस वक्त प्राधिकरण ने 800 रू प्रति मीटर के हिसाब से अधिग्रहण किया था। लेकिन काफी लोगों ने इसका विरोध किया। अब प्रमुख सचिव के निर्देश के बाद भी प्राधिकरण के अफसर समिति की समस्या नहीं हल कर रहे है। इसके अलावा उल्टे भवन स्वामियों से ही 19 हजार रू प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से अपनी जमीन खरीदने का दबाव बना रहे। इस अन्याय के खिलाफ समिति संघर्ष कर रही है। लेकिन कोई जनप्रतिनिधि व राजनीतिक पार्टी सहयोग नहीं कर रही है। इसलिए समिति ने आगामी विस चुनाव का पूर्ण बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। इसलिए कोई भी प्रत्याशी व पार्टी के नेता समिति के लोगों से वोट न मांगे।