हापुड़। एचपीडीए के वीसी
डॉ. नितिन गौड़ ने कहा कि जिस प्रकार जलवायु परिवर्तन से जल स्रोत सूख रहे हैं, ऐसे में पौधारोपण करना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि न केवल पौधे लगाना जरूरी है, बल्कि जब तक वो पेड़ ना बना जाएं उनकी देखभाल करना भी आवश्यक है।
हापुड़ के आनंद विहार स्थित औषधि पार्क मे पौधारोपण के बाद वीसी ने कहा कि सभी लोगों के भीतर पेड़ लगाने का भाव जगाना है। पेड़ लगाना काफी जरूरी है। पेड़ लगाने से पर्यावरण की रक्षा होती है।
इस दौरान सचिव प्रदीप कुमार, फाइनेंस कंट्रोलर अंजु सिंह, अवर अभियंता देशपाल सिंह, अंगद सिंह, वीरेश राणा, टीके जैन मौजूद रहे।