प्राधिकरण ने अवैध प्लाटिंग पर चलाया बुल्डोजर,मचा हड़कंप

प्राधिकरण ने अवैध प्लाटिंग पर चलाया बुल्डोजर,मचा हड़कंप

हापुड़ । हापुड़ विकास क्षेत्र के बाबूगढ़ में एचपीडीए के सचिव प्रवीण गुप्ता के दिशा निर्देशन में चार स्थानों पर अवैध प्लाटिंग पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

प्राधिकरण की टीम ने ग्राम चक्रसैनपुर, केंद्रीय विद्यालय के पास बाबूगढ़ में धर्म सिंह, बलराम सिंह, रामायण, रविंद्र, श्यामसुंदर शर्मा की 20000 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग, बाबूगढ़ थाने से पहले गढ़ रोड बाबूगढ़ छावनी में कालू सिंह, हाजी वशर अली, सागिर मलिक व हाजी अय्यूब की 20000 वर्ग मीटर, बागड़पुर
रोड चक्रसैनपुर में योगेंद्र, रणवीर श्यामसुंदर की 18000 वर्ग मीटर, चक्रसैनपुर बाबूगढ़ में राजीव कुमार चौधरी, श्यामसुंदर शर्मा की 4000 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। सभी स्थानों पर मानचित्र स्वीकृत नहीं था। प्रभारी प्रवर्तन सुभाष चंद चौबे, सहायक अभियंता नृपेश सिंह तोमर, अवर अभियंता जितेंद्र नाथ दूबे, राकेश सिंह तोमर, महेश चंद्र उप्रेती व प्राधिकरण. का सचल दस्ता शामिल था। हापुड-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सचिव प्रवीण गुप्ता द्वारा अवैध निर्माणकर्ताओ को पुनः चेतावनी दी जाती है कि वह अवैध निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही विकास/निर्माण करें।

Exit mobile version