नेशनल हाईवें पर तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलटी,एक दर्जन यात्री घायल

नेशनल हाईवें पर तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलटी,एक दर्जन यात्री घायल

हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर आध रात को एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिससे बस में सवार एक दर्जन यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल भिजवाया और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर ट्रेफिक सुचारू किया।

जानकारी के अनुसार थाना सिम्भावली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर आधी रात को लुधियाना से लखनऊ जा रही एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिससे बस में मौजूद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। उधर से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर घायल यात्रियों को बस से निकाला और पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर ट्रेफिक सुचारू किया।

Exit mobile version