इंस्पायर अवार्ड मे चयनित 51 बच्चों को मिलेंगे दस हजार रुपये

इंस्पायर अवार्ड मे चयनित बच्चों को मिलेंगे दस हजार रुपये

हापुड़ । जिला अधिकारी महोदया प्रेरणा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम के निर्देशन में एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रीतु तोमर के मार्गदर्शन में इंस्पायर अवार्ड हेतु परिषदीय ,मान्यता प्राप्त, माध्यमिक विद्यालयों से आनलाइन आवेदन करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके अनुसार परिषदीय विद्यालयों से छात्रों ने अपने नवाचारी सोच से मॉडल ऑनलाइन सबमिट किए गए एवं प्रथम चरण का 05 मार्च 2025 को परिणाम जारी हुआ और जनपद के कुल 51 बच्चों का चयन, बच्चों के माडल एवं लेखन के आधार पर किया गया। चयनित 51 बच्चों में से परिषदीय विद्यालयों के 30 बच्चों ने बाजी मारी। सभी 51 बच्चों को स्टेट लेवल पर माडल बनाकर प्रतिभाग करने के लिए ₹10000 की धनराशि मिलेगी।

– *योजना का उद्देश्य*:- इंस्पायर अवार्ड योजना का उद्देश्य छात्रों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति रुचि बढ़ाना और उन्हें प्रोत्साहित करना है।
– *पात्रता*: -कक्षा 6 से 10 तक के छात्र इस योजना के लिए पात्र हैं ।
– *आवेदन प्रक्रिया*:- छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा और फिर विद्यालय के बच्चों से नये इनोवेशन/विचार प्राप्त करते हुए प्रति विद्यालय श्रेष्ठ पांच बच्चों का चयन करते हुए
प्रत्येक बच्चे के माडल लेख 300 शब्दों का तैयार किया जाये और बच्चों का फोटो, आधार कार्ड, बैंक एकाउंट (बच्चों का) आदि की तैयारी के साथ फार्म फाइनल सबमिट किया जाये।
– *चयन प्रक्रिया*:- छात्रों के आइडिया का चयन व्यवहारिकता, सामाजिक उपयोगिता, पर्यावरण की अनुकूलता, नवीनता और वर्तमान तकनीक से बेहतरी के आधार पर किया जाएगा तथा प्रत्येक उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालय के शीर्ष वरीयता वाले कम से कम 5 बच्चों के मॉडल का चयन करते हुए आनलाइन आवेदन किया जाये ।
– *पुरस्कार*:- चयनित छात्रों को 10,000 रुपये की छात्रवृत्ति, राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा ।
इंस्पायर अवार्ड नोडल खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय योगेश गुप्ता, सह- नोडल एस आर जी सोहनवीर सिंह,भारत शर्मा, सभी विज्ञान ए० आर० पी० के सभी उच्च प्राथमिक विद्यालय/कम्पोजिट विद्यालय के प्र०अ० एवं विज्ञान/गणित के शिक्षकों ने मेहनत और बच्चों को तैयारी कराते हुए उपलब्धि प्राप्त की।जनपद हापुड़ में प्रथम समय रिकॉर्ड पंजीकरण एवं छात्रों का चयन प्रशासनिक अधिकारियों के मार्गदर्शन से संभव हो पाया है।
जिला बेसिक बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

Exit mobile version