प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चलाया गया स्पर्श जागरूकता अभियान, दिया प्रशिक्षण

पिलखुवा। रेलवे रोड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में बृहस्पतिवार को कुष्ठ स्पर्श जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें आशाओं को कुष्ठ रोगी की पहचान करने का प्रशिक्षण दिया गया।

अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक चंदन प्रकाश ने बताया कि कुष्ठ रोग एक ऐसी बीमारी है जिसका समय पर सही उपचार मिलने पर उसे पूरी तरह से खत्म किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि गत 30 जनवरी से कुष्ठ स्पर्श अभियान का शुभारंभ किया गया है, जो आगामी 13 फरवरी तक चलेगा।

अभियान के तहत आशाओं को घर-घर जाकर कुष्ठ रोगियों की तलाश करनी होगी। इसके उपरांत कुष्ठ रोगियों की निःशुल्क जांच और दवाएं दी जाएंगी। ब्लॉक के एनएमए निसार अहमद ने बताया कि अभियान के तहत आशाओं को दो तरह से भुगतान किया जायेगा। दिव्यांगता के साथ कुष्ठ रोगी की खोज पर उसे दो सौ रुपये और दिव्यांगता के बिना खोज करने पर उसे 250 रुपये का भुगतान किया जायेगा।

Exit mobile version