माहेश्वरी सभा के तत्वावधान में आयोजित हुई श्री खाटू श्याम संध्या, भजनों पर झूमे श्रद्धालु
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
माहेश्वरी सभा के तत्वावधान में श्री खाटू श्याम संध्या का आयोजन चंडी रोड़ स्थित श्री सनातन धर्म महावीर दल में किया गया । कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रुप में माहेश्वरी सभा रजि० हापुड़ के संरक्षक मधुसूदन दयाल महेश ने श्री खाटू श्याम नरेश का सपरिवार पूजन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया ।
कार्यक्रम में मेरठ से आई श्री श्याम सेवा मंडली द्वारा भगवान का गुणगान किया भक्तजनों ने श्याम प्यारे की महिमा सुनी एवम प्रभु रस का आनंद प्राप्त किया।
कार्यक्रम में सभा के प्रधान श्री हर्ष माहेश्वरी , उपप्रधान मुकेश कुमार तापड़िया , निवर्तमान प्रधान नितेश कुमार महेश, पंकज मालपानी महामंत्री, अकुर सोमानी, अभिषेक सोमानी,अनुज सोमानी व अंकुश तापड़िया , कोषाध्यक्ष राघव माहेश्वरी, संदीप तापड़िया, प्रोफेसर दिनेश राठी, सुभाष चंद्र महेश पत्रकार,वरुण तोषनीवाल महामंत्री, माहेश्वरी युवा संगठन, नितिन मालपानी कोषाध्यक्ष माहेश्वरी युवा संगठन, अनुज मालपानी, मोहित काबरा,दीपिका सोमानी, कमल मालपानी, विक्रान्त माहेश्वरी आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के पश्चात् माहेश्वरी सभा रजि० हापुड़ द्वारा प्रसादी का आयोजन किया गया।
सभा के प्रधान श्री हर्ष माहेश्वरी ने सभी अतिथियों को धन्यवाद किया