प्राईवेट फाइनेंसर की हत्या,24 घंटें पूर्व बाईकसवार बदमाशों ने किया था अपहरण, सीसीटीवी कैमरें में हुए कैद


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना/अनूप सिन्हा)।
थाना पिलखुवा क्षेत्र में 24 घंटें पूर्व गायब हुए एक प्राईवेट फाइनेंसर की बाईकसवार बदमाशों ने अपहरण के बाद हत्या कर फरार हो गए। पुलिस ने शव बरामद कर पीएम को भेज दिया।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा के
मोहल्ला किशनगंज निवासी प्रमोद क्षेत्र में ब्याज पर पैसों का लेन देन करता था। गुरुवार दोपहर प्रमोद का घर से बाजार जाते समय बाईकसवार दो.बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। जो सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गया।
परिजनों द्वारा काफी ढूंढने पर भी प्रमोद का पता नहीं चल सका था। शुक्रवार की दोपहर प्रमोद का शव पिलखुवा के परतापुर के पास से पड़ा मिला। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने शव बरामद कर पीएम को भेज दिया और परिजनों को सूचित किया। शव मिलनें से परिवार में कोहराम मच गया।

Exit mobile version