हापुड़। हापुड़ कचहरी परिसर में सोमवार को पुलिस विभाग ने सुरक्षा बंदोबस्त कड़े कर दिए। कचहरी के मुख्य द्वार से लेकर अधिवक्ता ने आने जाने तक का पूरा ख्याल रखा गया। पुलिस कर्मियों ने वाहनों के आवागमन तक पर पैनी नजर बनाए रखी।
अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद मिश्रा ने बताया कि प्रयागराज में हुई घटना के बाद पूरे जिले को अलर्ट मोड पर रखा गया है। कहीं भी किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो इसलिए पुलिसकर्मी और अधिकारी सड़कों पर निकलकर गश्त कर रहे हैं। इसी सिलसिले में हापुड़ कचहरी परिसर पर भी पुलिस की निगाह बनी रही। सोमवार को कचहरी खुलने से लेकर बंद होने तक पुलिस की टीम वहां मौजूद रही। जिसने सभी आने-जाने वाले पर नजर बनाए रखी। अधिवक्ताओं का भी ख्याल रखा गया ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो।
इसके अलावा त्योहार के मद्देनजर भी जिले में पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद रहा। बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों आदि सभी जगह पर संदिग्ध पर नजर रखी गई।