प्रणाया यादव ने नेशनल स्केटिंग चैंपियनशिप मे जीता रजत पदक,लोगों ने दी शुभकामनाएं

हापुड़। गुरूग्राम में आयोजित नेशनल स्केटिंग चैंपियनशिप मे हापुड़ निवासी
प्रणाया यादव ने रजत पदक जीतकर हापुड़ का नाम रोशन किया।

हापुड़ निवासी डॉ. आस्था यादव की बेटी प्रणाया यादव को नेशनल स्केटिंग चैंपियनशिप मे रजत पदक
बलियावास गुरुग्राम मे हो रही सीबीएसई नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में प्रणाया यादव( 9 ) सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल गाजियाबाद में कक्षा ४ की छात्रा 4 सालो से नेशनल क्वालीफाई कर रही है।

4साल की उमर से स्केटिंग को एक शारीरिक विकास और व्यायाम के तौर पुर शुरू कर आज स्केटिंग को अपना खेल चुना सीबीसीई द्वारा अयोजित सीबीएसई नेशनल स्केटिंग चैंपियनशिप में अंडर 10 300 मीटर मे दूसरा स्थान पाते हुए रजत पदक अपने नाम कर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया।
.वारियर टीम की 9 साल की प्रणाया यादव इस्से पहले भी लगभाग 19 से ज़यादा मेडल दूसरी स्केटिंग चैंपियनशिप में अपने नाम कारा चुकी हैं बीते साल बैंगलोर में हुआ आरएसएफआई नेशनल्स मैं भी उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है इस जीत का सारा श्रेय उन्होने उनके कोच मोहसिन राना सर और अभिषेक सर को दिया जिन्होने उनको खेल की बारिकियो को बताया और खुद के ऊपर विश्वास कर करना सिखाया प्रणाया कहते हैं की सर हमेशा कहते हैं कोशिश करने वालो की हार नहीं होती उनका विश्वास ही मुझे ये दिला सका मैं उनका बहुत धन्यवाद करती हूं और आगे और भी मेहनत और भी अच्छा करने की कोशिश करुगी।

Exit mobile version