News
पोती और भाभी के हत्यारें ने जेल में फांसी लगाकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र में अपनी भाभी व पोती की हत्या के आरोप में जेल में बंद आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिससे जेल में हड़कम्प मच गया।
जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ के नूरपुर निवासी विपिन्न ने 2017 में अपनी भाभी व पोती की हत्या कर दी थी,तभी से वह जेल में बंद था और सजा का मामला फाईनल पर था।
देर रात विपिन्न ने जेल के शौचालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिससे जेलकर्मियों में हड़कंप मच गया।शुक्रवार को विपिन्न को पेशी पर हापुड़ कोर्ट में लाया गया था।
11 Comments