पेड़ पौधें की देखभाल व उनकी सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी-पिंकी त्यागी


हापुड़(अमित मुन्ना)।
भाजपा की जिला मंत्री पिंकी त्यागी ने कहा कि हमें पृथ्वी को बचानें व पर्यावरण को शुद्ध करनें के लिए अधिक से अधिक पेड़पौधें लगाकर उनकी देखभाल व सुरक्षा करनी चाहिए। पेड़ पौधें से हमें ऑक्सीजन मिलतीं हैं और वातावरण भी ठीक रहता हैं।
जिला मंत्री गढ़ में लोकभारती द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पौधारोपण के दौरान सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि आज मनुष्य अपने छोटें से फायदें के लिए पेड़ों का कटान कर रहा हैं। जिससे वातावरण अंसतुलित हो गया हैं। कटान पर रोक लगाकर वातावरण को शुद्ध बनाना चाहिए।
पर्यावरणविद् भारत भूषण गर्ग ने कहा कि आज समय की मांग हैं कि हमें प्रकृति को बचानें के लिए जागरूक होना पड़ेगा,अन्यथा सृष्टि का विनाश निश्चित हैं।

Exit mobile version