पेड़ पर लटका मिला मजदूर का शव

पेड़ पर लटका मिला मजदूर का शव

हापुड़ । थाना सिम्भावली क्षेत्र में एक मजदूर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटका मिला।

सिंभावली क्षेत्र के गांव भगवानपुर निवासी 24 वर्षीय सुनील उर्फ शेट्टी कि बुधवार को संदिग्ध दशा में मौत हो गई। जिसका – शव पड़ोस के गांव अनूपपुर डिबाई के जंगल में आम के बाग के अंदर
पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिलने की सूचनासे घर में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन आनन फानन में मौके पर पहुंच गए, जहां ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना पर पहले ही मौजूद पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई थी। मृतक दो बच्चों का पिता था, जो मेहनत मजदूरी से परिवार की गुजर बसर कर रहा था। थाना प्रभारी सुमित तोमर ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या से जुड़ा प्रतीत हो रहा है।

Exit mobile version