हापुड़ ।
थाना सिंभावली पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाईक सवार बदमाशों से मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने घायल सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार कर बाईक, तंमचे व नगदी बरामद की।
सिम्भावली थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस चैकिंग के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में बाईक से घूम रहे दो युवकों को पुलिस ने रोकनें का प्रयास किया,जिस पर उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी, जिससे मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगनें से घायल हो गया, जबकि पुलिस ने घायल सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि घायल बदमाश सिम्भावली के वैट निवासी यूनुस उर्फ बबलू व मसूरी निवासी अनीस है। घायल बदमाश यूनुस उर्फ बब्लू थाना सिम्भावली का हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं, जिस पर 10 हजार रूपये का इनाम घोषित है तथा यह थाना सिंभावली पर गौकशी में फरार चल रहा था।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों पर गाजियाबाद व हापुड़ में गौकशी व आर्म्स एक्ट आदि से संबंधित करीब डेढ़ दर्जन केस दर्ज हैं।