पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में किसानों ने फ ूंकी कृषि बिल की प्रतियां,अधिकारी छीनते रह ग ए प्रतियां
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
कृषि बिल के विरोध में शनिवार को भाकियू कार्यकत्ताओं ने पुरानी कलेक्ट्रेट में पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में कृषि बिल की प्रतियां फूंकी गई। इस दौरान मौकें पर मौजूद अधिकारी असहज दिखें।
जानकारी के अनुसार शनिवार को भाकियू कार्यकत्ताओं ने पुरानी कलेक्ट्रेट स्थित एसडीएम कार्यालय के बाहर कृषि बिल के विरोध में धरना प्रदर्शन किया ।
किसानों ने एसडीएम सदर सत्य प्रकाश व सीओ सिटी वैभव पांड़ें की मौजूदगी में कृषि बिल की प्रतियां फूंकते हुए हंगामा व नारेबाजी की। हांलाकि एसडीएम व सीओ सिटी किसानों से कृषि कानून की प्रतियां को किसानों से छिनते की कोशिश करते रहें,परन्तु प्रतियां फूंकनें पर अधिकारी असहज नजर आएं। बाद में मौकें पर पहुंच एडीएम जयनाथ यादव व एएसपी सर्वेश मिश्रा ने किसानों को समझाकर शांत किया।
10 Comments