हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में पति ने विवाद होनें पर दोनों मासूम बच्चों को छीनकर पत्नी को घर से निकाल दिया। समाधान दिवस में रोते हुए पहुंची महिला का दुःख सुनकर पुलिस ने सुसराल पहुंच दोनों बच्चों को मां की सुपुर्दगी में दिलवाया।
थानाध्यक्ष विजय गुप्ता ने बताया कि हापुड़ के गांधी विहार कालोनी निवासी नेहा गिरी की शादी सात साल पूर्व बाबूगढ़ के उपेड़ा निवासी ड्राइवर मोहित गिरी से हुई थी,जिसके दो बच्चें आरव ( 4) व अक्षित (2) हैं।
बाबूगढ़ थाना समाधान दिवस में पहुंची पीड़िता ने बताया कि घरेलू आपसी मनमुटाव के कारण 10 दिन पूर्व पति ने घर से निकाल कर अकेली को मायके भेज दिया था दिया था तथा दोनों बच्चो को ससुराल पक्ष ने अपने पास जबरदस्ती रख लिया था।
थानाध्यक्ष विजय गुप्ता ने बताया कि मामलें में पुलिस की एक टीम गठित कर एसआई विपिन कुमार, लोकेश कुमार व महिला एसआई रागनी की टीम का गठन कर मोके पर वार्ता हेतु भेजा ।
पुलिस टीम ने सुसरालियों को समझाकार पीड़िता के दूध पीते दोनों बच्चे उसकी माता नेहा गिरी को दिलवाएं।