हापुड़। पुलिस लाइन में हुई जब्त वाहनों की नीलामी में 96 वाहन 13 लाख रुपए में नीलाम हुए, नीलामी प्रक्रिया में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।
पुलिस लाइन में पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में जब्त किए गए वाहनों की नीलामी की गई, जो पिछले दो सालों से पुलिस लाइन में जमा थे। इनमें दो पहिया, तीन पहिया व चार पहिया
वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया को लेकर कार्रवाई चल रही थी, जो सीओ आशुतोष शिवम व अन्य अधिकारियों की देखरेख में शुरू हुई। सरकारी बोली चार लाख रुपए थी। नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने वाले लोगों ने बढ़-चढ़कर बोली लगाई और हापुड़ के एक व्यक्ति द्वारा दो पहिया, तीन पहिया व चार पहिया वाहनों की नीलामी 13 लाख रुपए में ली गई।