पुलिस कांस्टेबल ने पेश की ईमानदारी की मिसाल,युवक का खोया पर्स लौटाया
हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में फल खरीदने के बाद जेब मे पर्स रखते समय बाइक सवार युवक का पर्स सड़क पर गिर गया। उधर से गुजर रहे पुलिस कांस्टेबल ने पर्स को उठाकर पर्स धारक को भी ढूंढ पर्स लौटा दिया।
जानकारी के अनुसार फल खरीदकर बाइक सवार युवक का पर्स गिर गया। बाजार में गश्त कर रहे कुचेसर चौपला चौकी पर तैनात कॉन्स्टेबल प्रवीण कुमार की नजर सड़क पर पड़े पर्स पर पड़ी, कॉन्स्टेबल प्रवीण कुमार ने पर्स उठाकर देखा तो उसमें कार्ड और कुछ नगदी थी, कार्ड पर मिले नम्बर पर कॉल कर युवक को खोये पर्स के बारे में जानकारी दी, युवक खोये पर्स को लेने कुचेसर चौपला चौकी पहुँचा, कॉन्स्टेबल प्रवीण कुमार ने खोये पर्स को युवक को लौटाया, युवक ने बताया कि पर्स में 4500 रु थे , पर्स और 4500 रु की नगदी को पाकर युवक ने कुचेसर चौपला चौकी पुलिस, कॉन्स्टेबल प्रवीण कुमार और हापुड पुलिस को धन्यवाद देकर भूरी-भूरी प्रशंसा की।
6 Comments