पुलिसकर्मी सम्मेलन आयोजित, एसपी ने पुलिसकर्मियों को दिए प्रशस्ति पत्र


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना/अनूप)।
एसपी नीरज जादौन ने कहा कि पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी, निष्ठा व मेहनत से करें। मेहनत करनें वालें पुलिसकर्मियों को समय समय पर सम्मानित किया जायेगा और उनकी समस्याओं का भी समाधान किया जायेगा।
एसपी यहां पुलिस लाईन में आयोजन पुलिसकर्मी सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने सम्मेलन में उपस्थित पुलिसकर्मियो की समस्याओं को सुनकर तत्काल निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसपी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 को सकुशल संपन्न कराने वाले पुलिसकर्मियों को उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए।
सम्मेलन में अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्रा ,सीओ वैभव पांड़े,कोतवाल सोमवीर सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version