हापुड़। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने व्यापारी नेता पुरुषोंतम शरण अग्रवाल चोबे की फ़ैक्टरी पर व्यापारियो के साथ चर्चा की।
व्यापारियो ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया कि हम बीजेपी कि सरकार में हमारे व्यापार सुरक्षित है और सड़के अच्छी होने की वजह से व्यापार की ट्रांसपोटेशन में कम खर्च आता है ।
इस मौकें पर अमित मित्तल , संजय सिंहल , संजीव कृष्ण , मुदित मोहन , शाहिद अंसारी , युवा व्यापारी नेता दीपांशु गर्ग सहित अन्य व्यापारियो ने चर्चा में हिस्सा लिया।