पिता का दोस्त बताकर साइबर ठग ने खातों से उड़ाए 15 हजार रुपए


हापुड़।

थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी एक
युवक को अपना परिचित बताकर एक ठग ने 15 हजार रुपए ठग लिए। ठगी की जानकारी होने पर युवक ने ठग के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
मोहल्ला पुराना बाजार निवासी शोएब ने बताया कि 22 अगस्त को अंजान नंबर से काल आई थी। ठग ने पिता का परिचित बताते हुए बोला कि 25 हजार रुपए तुम्हारे बैंक खाते में भेज दिए है। 10 हजार रुपए पिता को दे देना,बाकी के 15 हजार एक लड़का आएगा उसे पकड़ा देना। एक घंटा बीत जाने के बाद फिर काल आई कि लड़का नहीं आ सकता है। ऑनलाइन ट्रांसफर कर देना। ठग को 15 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए थे। जब ठगी का पता चला तो होश उड़ गए। थाना प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र प्रकाश ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Exit mobile version