पालिका बोर्ड बैठक में 6 प्रस्ताव को खारिज करनें की मांग को लेकर सभासदों ने ईओ को सौंपा ज्ञापन

हापुड़ ।नगर पालिका परिषद के सभासदो ने अस्वीकार प्रस्ताव को लेकर एक ज्ञापन अधिशासी अधिकारी को सौंपा गया। ईओ ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

बोर्ड बैठक के अंदर प्रस्ताव वाचन करते समय प्रस्ताव संख्या 52, 53,54, 55,56, 57 और 58 को लेकर ध्वनि मत व लिखित रूप में उपरोक्त प्रस्ताव को लेकर असहमति व अस्वीकार करते हुए बोर्ड लिपिक को नगर पालिका अध्यक्ष के माध्यम से विरोध दर्ज करने के लिए पत्र सौंपा गया था। जिसमें लगभग 25 से 26 सभासदों का समर्थन उपरोक्त प्रस्ताव फेल करने व प्रोसीडिंग्स में विरोध दर्ज करने के लिए कहा गया था। प्रस्ताव फेल करने के लिए बोला गया। लेकिन मीडिया की खबरों में बोर्ड बैठक की पूर्ण कार्रवाई को छुपाया गया है।

जिसको लेकर अधिशासी अधिकारी से अस्वीकार करने वाले सभासदगण मिलकर अपना विरोध दर्ज करा एजेंडा प्रोसीडिंग में दर्ज करने की मांग को लेकर मिले। अधिसासी अधिकारी महोदय ने पत्र स्वीकार करते हुए एजेंडा प्रोसिडिंग में खारिज हुए प्रस्ताव के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया। ये करवाई मात्र सफाई व्यवस्था को लेकर की गई है।

भ्रष्टाचार में लिप्त विशेष फर्म को आगे काम ना देकर काम को शहरी आजीविका केंद्र (CLC) से कराया जाए। जेम पोर्टल से आउटसोर्सिंग टेंडर परदर्शी तरीके से होने तक CLC से काम करने के लिए मांग की गई है। इस अवसर पर सभासद रोहताश यादव, मुकेश कोरी, नितिन पाराशर, अनिल एडवोकेट, जगन सिंह ठेकेदार, धर्मेंद्र केले वाले, संजीव वर्मा, विकास दयाल आदि सभासद मौजूद रहे।

Exit mobile version