पाकिस्तानी एड्रेस की कालर आईडी से व्यापारी से व्यापारी के साथ किया ठगी का प्रयास
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र निवासी एक व्यापारी से
पाकिस्तानी एड्रेस की कालर आईडी से ठगी का प्रयास किया गया।
पिलखुवा के व्यापारी अनुपम जिंदल ने बताया सुबह उनके फोन पर पाकिस्तानी एड्रेस की कालर आईडी से एक काल आई थी। जिसमें ठगों ने कहा गया कि एक रेप केस में चार लोग फंसे है, उन्होंने आपका नंबर दिया है। आप अपने बेटे का नाम बताओ। व्यापारी ने समझदारी दिखाकर अपने बेटे का नाम नहीं बताया। इसके बाद ठगों ने धमकाना शुरू कर दिया। जेल भेजने की बात भी कहने लगे। जिसकी तहरीर थाने में दी गई है।