पवन गर्ग,सुनील वर्मा सहित जनपद के नवनियुक्त भाजपा मंडलाध्यक्षों का जिलाध्यक्ष ने करवाया परिचय, लोकसभा चुनाव की तैयारियों के दिए निर्देश
हापुड़। नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों की हुई परिचय बैठक
भाजपा प्रीत विहार स्थिति जिला कार्यालय पर आज नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों की जिला अध्यक्ष नरेश तोमर नेतृत्व में परिचय बैठक हुई। नवनियुक्त अध्यक्षों को सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष द्वारा बधाई दी गई तथा उसके उपरांत संगठनात्मक विषयों पर विस्तार से चर्चा की जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ने कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए हम सभी को परस्पर संवाद करते रहना होगा और एक स्वस्थ प्रक्रिया अपनाते हुए सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलना होगा अवसर पर जिला महामंत्री श्यामइंद्र त्यागी मोहन सिंह पुनीत गोयल जिला उपाध्यक्ष राजीव सिरोही नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष सुनील वर्मा पवन गर्ग हेमन्त त्यागी जिनेंद्र चौधरी राजीव शर्मा पवन त्यागी दिनेश त्यागी हेमंत त्यागी राजेश अधाना नवीन तोमर योगेश शिशोदिया अंशुल मित्तल आदि रहे।