परीक्षा देने जा रहे छात्र को बाइक ने टक्कर मार किया घायल
April 23, 2024
0 406 1 minute read
हापुड़। पिलखुवा थाना क्षेत्र के गांव अनवरपुर के रहने वाले एक छात्र को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देख उसे मेरठ के लिए रैफर कर दिया गया है।
गांव अनवरपुर के रहने वाले महीपाल सिंह ने बताया कि उनका पुत्र मनीष चौधरी परीक्षा देने के लिए जा रहा था। गांव के बाहर बने हुए कट पर वह वाहन का इंतजार कर रहा था। तभी गांव का उड़नवीर सैनी तेज रफ्तार से बाइक चलाता हुआ आया और उसने मनीष को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके सिर में चोट लग गई। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने घायल को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने उसे मेरठ के लिए रैफर कर दिया। पीड़ित ने आरोपी उड़नवीर सैनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।