पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की मांग के साथ पत्रकार रमन कश्यप को अनेक सामाजिक संगठनों ने श्रद्धांजलि दी


हापुड़/पिलखवा(अमित मुन्ना/राजेन्द्र राठी)।

लखीमपुर खीरी में गत दिनों पत्रकार की हत्या करने पर रोष जताया तथा पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की मांग को लेकर अनेक सामाजिक संगठन आगे आए पिलखुआ के अनेक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने लखीमपुर खीरी की घटना में शहीद हुए पत्रकार रमन कश्यप को श्रद्धांजलि दी नवोदय युवा समिति के आव्हान पर नगर के अनेक संगठनों के पदाधिकारी जवाहर बाजार में एकत्रित होकर पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की मांग की वही लखीमपुर खीरी में रमन कश्यप को खबर की कवरेज करते हुए हत्या कर दी गई थी शहीद पत्रकार की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा प्रदेश सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की मांग की गई समिति के अध्यक्ष व पत्रकार राजेंद्र सिंह राठी ने इस अवसर पर कहा कि पत्रकार फ्रंट पर रहकर समाज की जागरूकता के लिए हर खबर को कवरेज करने का कार्य करता है और फिर भी उसकी सुरक्षा के लिए कोई कानून नहीं है उन्होंने प्रदेश सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा के लिए नियम पूर्वक कानून पास करने की मांग की इस मौके पर ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि पत्रकार चौथा स्तंभ है और हर चुनौती का सामना करते हुए समाज को सच्चाई का आईना दिखाने का कार्य करता है उन्होंने पत्रकार की हत्या करने की निंदा की इस मौके पर नगर पत्रकार परिषद से राजेंद्र सिंह नवोदय समिति के तरुण बंसल नामदेव सेवा समिति से रामअवतार वर्मा दिव्यांग प्रकोष्ठ से यशवीर फोटोग्राफिक क्लब से महेंद्र सिंह सैनी सौरव बंसल तरुण विक्की सिंह मनोज शर्मा सुशील कुमार ओम प्रकाश शर्मा रामअवतार वर्मा गगन मित्तल उदित गुप्ता राजकुमार डॉक्टर वसीम रविंद्र सिंह सत्यम सहित अनेक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपने श्रद्धांजलि अर्पित की

Exit mobile version