हापुड़। तीर्थ नगरी ब्रजघाट में पति से विवाद होनें पर गंगा में डूबकर आत्महत्या का प्रयास कर रही नवजात बच्चें सहित महिला को दुकानदारों व पुरोहितों ने बचाकर पुलिस को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार मुरादाबाद निवासी एक महिला अपने पति और परिजनों से नाराज होकर आत्महत्या करने के इरादे से अपने नवजात बच्चे के साथ ब्रजघाट आकर गंगा में डूबकर आत्महत्या का प्रयास कर रही थी।
देर शाम अचानक आरती स्थल के निकट महिला ने बच्चे के साथ गंगा में छलांग लगाने की कोशिश की लेकिन, पुरोहितों और मल्लाहों ने उसे छलांग लगाने से पहले ही पकडकर पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस ने समझा बुझाकर परिजनों को बुलाकर उसे सौंप दिया।