News
पत्नी पर रंग लगाने का विरोध करने पर पति का फाड़ा कान का पर्दा

- होली के दिन पीड़ित अपनी पत्नी के साथ मां को खाना देने जा रहा था
- एसपी के आदेश पर पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
हापुड़।
सदर कोतवाली क्षेत्र की आदर्श नगर कालोनी में अपनी मां को होलिका पर्व पर खाना देने जा रहे एक दंपति का चार युवकों ने रास्ता रोक लिया। उन्होंने पत्नी से छेड़छाड़ की और रंग लगाने लगे। जब पति ने इस बात का विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर दी। जिसमें उसके कान का पर्दा फट गया। अब पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
दस्तोई रोड निवासी एक युवक ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया था। जिसमें उसने बताया था कि 25 मार्च को होलिका पर्व के दिन दोपहर बाद वह अपनी पत्नी के साथ आदर्श नगर कालोनी में रहने वाली मां को खाना देने के लिए जा रहा था। रास्ते में आदर्श नगर निवासी शिवा, गोलू, प्रकाश और सुभाष ने दंपति का रास्ता रोक लिया। चारों युवकों ने उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। आरोप है कि चारों युवक जबरन उसकी पत्नी को रंग लगाने लगे। इसी बात का उसने विरोध किया।
आरोप है कि चारों युवकों ने पति के साथ अभद्रता करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी। इस मारपीट में उसकी कान पर चोट लग गई। जिस वजह से उसके कान का पर्दा फट गया। पति के साथ मारपीट के बाद पत्नी ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर मौके पर लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इस मामले में पीड़ित ने कोतवाली में शिकायती पत्र दिया था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। एसएचओ सदर नीरज कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के आदेश पर कोतवाली में चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

