पक्ष में वोट ना ड़ालनें पर मतदाता से मारपीट का आरोप,तहरीर दी

हापुड़़।
सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव में वोट डालने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। एक पक्ष ने वोटिंग के बाद दूसरे पक्ष के मतदाता के साथ वोट ना डालनें पर मारपीट की। पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है।

गांव रझैड़ा निवासी विरेंद्र सिंह ने बताया कि 10 फरवरी को उसके गांव में विधान सभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान हो रहा था। वह अपनी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में लोगों से वोट डालने के लिए कहा रहा था। इसी दौरान दूसरी पार्टी का एक समर्थक वहां आया और उसको गाली गलौज करने लगे। पीड़ित ने उसका विरोध किया तो वह उसके साथ अभद्रता करने लगा। उस दौरान गण मान्य लोगों ने दाेनों का फैसला करा दिया। लेकिन देर शाम को आरोपित पक्ष उसके पास आया आेर गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की। जबकि पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version