पंतजलि योग समिति ने निकाली यात्रा,समझाया तिरंगे का महत्व
हापुड़। महिला पतंजलि योग समिति द्वारा रेलवे पार्क हापुड़ में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। इसके बाद नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गई।
अध्यक्ष आशा सोमानी ने संबोधित किया। पंतजलि समिति की महिलाओं ने रेलवे पार्क से फ्री गंज रोड, देवी मंदिर, रेलवे रोड तक तिरंगा यात्रा निकाली गई।
मुख्य अतिथि डॉ पुष्पा वर्ष एवं वशिष्ठ अतिथि डॉ पायल गुप्ता रही। डॉ पुष्पा ने अपने उद्बोधन में हमें समझाया यह अनुभव 1 दिन का नहीं बल्कि हर पल उन शहीदों की कुर्बानी को याद कर गर्व महसूस करने का है जिन्होंने अपनी शहादत देकर आज हमें यह उत्सव मनाने का अवसर दिया है।
विनय एवं रीमा ने अतिथियों का पटका पहना कर स्वागत किया। बीना , नेहा जैन सरला ,राजकुमारी कल्पना ने आजादी के गीत व कविता गई
डॉक्टर पूनम ग्रोवर ने सुंदर शब्दों में अपने उद्गार व्यक्त किए देश की माटी को सलाम किया।
इस मौके पर सरोज माहेश्वरी, डॉ. पुष्पा वर्ष, पूनम ग्रोवर, विमला, कृष्णा, संतोष लवी, रीना, मंजू गुप्ता, अनीता गुप्ता, मंजू जैन का विशेष सहयोग रहा।
11 Comments