हापुड़।पंजाबी सभा समिति द्वारा आज 15 अगस्त के पावन पर्व झंडारोहण कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया | आज पंजाबी सभा समिति के सम्मानित सदस्यों द्वारा कलेक्टर गंज स्थित शिवा प्राथमिक पाठशाला में सर्वप्रथम माननीय संरक्षको व अध्यक्ष द्वारा दीप जलाकर किया गया उसके उपरांत राष्ट्रगान गाकर भारतीय ध्वज को सलामी दी गई | पंजाबी सभा के अध्यक्ष संजय कुमार डावर ने 15 अगस्त की सभी को बधाई दी | समिति की ओर से स्कूली बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया । ध्वजारोहण कार्यक्रम में समिति के संरक्षक डॉ अशोक ग्रोवर वेद प्रकाश अरोड़ा (एडवोकेट) डॉ मनमोहन कक्कड़ डॉ ओमप्रकाश कश्मीरी लाल बाटला सरजीत सिंह चावला शशिभूषण मुंजाल इंद्र भयाना विपिन सचदेवा जगदीश माकन हरीश छाबड़ा ग्याधीश तनेजा राजेश नारंग कपिल मुंजाल यशपाल तनेजा पंकज खरबंदा अनिल तनेजा मनोज छाबड़ा नरेंद्र कालड़ा रोमी सूरी कुणाल शर्मा सोनू आहूजा प्रदीप तनेजा आदि उपस्थित थे |