पंजाबी यूथ ब्रिगेड ने प्रसाद के रूप में गुरु का लंगर किया वितरित
हापुड़।
हापुड़ में गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज के प्रकाशपर्व पर मेरठ तीरहा गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार से तहसील चौपला से फ्रीगंज रोड, रेलवे रोड से अतरपुरा चौपाल व पक्के बाग से वापस होते हुए नगर में कीर्तन आयोजन कर नगर कीर्तन निकाला गया। जहां समस्त शहरवासियों ने बढ़ चढ़कर कीर्तन में हिस्सा लिया तो वही पंजाबी यूथ ब्रिगेड टीम के नेतृत्व में एसजेएस ग्रांड फ़्रीगंज रोड कचहरी क्षेत्र सामने प्रसाद रूपी गुरु का लंगर वितरण किया गया और सभी क्षेत्रवासियों को पंजाबी यूथ ब्रिगेड की तरफ से गुरु गोविन्द सिंह महाराज के प्रकाशपर्व की शुभकामनाएं दी और गुरु के लंगर का वितरित किया। इस अवसर पर भाकियू युवा प्रदेश उपाध्यक्ष व पंजाबी यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष एकलव्य सिंह सहारा, हरजीत सिंह खालसा टेलर, अमरदीप सिंह कलैर, कशिश अरोड़ा, यशु ढिंगरा, हार्दिक ढिंगरा, प्रभदीप सिंह, भानु सिद्धू, पारस तरीक़ा, अगम सिंह आदि उपास्थि रहे।