न्यायशुल्क वृद्धि के विरोध में एक अक्टूबर को न्यायिक कार्य से वितरित रहेगें अधिवक्ता ,रहेगी हड़ताल


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड बार एसोसिएशन हापुड़ की आम सभा अध्यक्ष चौ० अजीत सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता व सचिव रविन्द्र सिंह निमेष के संचालन में आहूत हुई ।
बैठक में उ०प्र० सरकार के द्वारा न्यायशुल्क में 10 गुना की बढ़ोत्तरी की गयी है जो सरकार के सुलभ सस्ता न्याय के नारे के विपरीत है जिसके फलस्वरूप पश्चिमी उत्तर प्रदेश केन्द्रीय स्थापना संघर्ष समिति ने विरोधस्वरूप 1-10-2021 को हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। जिसका हापुड बार एसोसिएशन हापुड़ पूर्णत समर्थन करती है।
अतः प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ कि दिनांक 01-10-2021 को सभी अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से विस्त रहेंगे।

प्रस्ताव का समर्थन विजय अग्रवाल, प्रमोद शर्मा बजेश शर्मा, राजकिरन, रमन साहनी, उम्मेद अली, यूसुफ कुरैशी, विनोद कुमार, चमनसिंह, ब्रजेश शर्मा, अर्जुन सैनी, मनोज हरित, चौ० जयवीर सिंह, जयविन्द्र, धर्मपाल सिंह, चौ० जिले सिंह रविन्द्र तेवतिया, शिवमंगल लाल आदि अधिवक्तागण ने किया।

Exit mobile version