नई दिल्लीः हर व्यक्ति चाहता है कि उसकी अच्छी लंबाई हो, ताकि उसकी पर्सनैलिटी बढ़िया लगे. हालांकि सामान्यतः ऐसा माना जाता है कि एक इंसान की लंबाई 26 साल की उम्र तक बढ़ती है. लेकिन 26 साल बाद भी कई लोगों की लंबाई छोटी रह जाती है. खासकर आजकल प्रदूषण और फास्टफूड के जमाने में लंबाई का कम रहना एक समस्या बन गया है. लंबाई बढ़ाने के लिए तीन फैक्टर काम करते हैं, जिसमें हार्मोन्स का सामान्य स्त्राव, मजबूत हड्डियां और अच्छा खाना प्रमुख है. ऐसे में हम यहां आपको ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिनके सेवन से आपकी प्राकृतिक रूप से लंबाई बढ़ा सकते हैं.
अंडे (Eggs)
अंडे के सेवन से हमारे शरीर में एनर्जी बनी रहती है. साथ ही अंडे से हमें प्रोटीन मिलता है. जब हमारी लंबाई बढ़ती है तो हमारे शरीर को ज्यादा प्रोटीन और एनर्जी की जरूरत होती है. साथ ही अंडे में मजबूत हड्डियों के लिए कैल्शियम, जिंक और आयरन भी पाया जाता है. इसलिए अंडे को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें, इससे लंबाई बढाने में मदद मिलेगी.
शहद (Honey)
शहद से हमें जो शुगर मिलता है, उसे हमारी बॉडी जल्दी अवशोषित कर लेती है. साथ ही शहद से हमें खूब एनर्जी भी मिलती है और इससे हमारा इंसुलिन लेवल भी सामान्य बना रहता है. साथ ही इससे हमें कई मिनरल्स भी मिलते हैं, जो हमारी शरीर के लिए बेहद जरूरी हैं.
केला (Banana)
केला विटामिन और मिनरल्स का बेहतरीन सोर्स है. साथ ही यह हमारे पाचन को भी ठीक रखता है. अपने नाश्ते में केले का सेवन करने से हमारे शरीर को जरूरी मिनरल्स और एनर्जी मिलती है. केला पौटेशियम का अच्छा सोर्स होता है, जो हमारी लंबाई को बढ़ाने में मददगार है.
बाजरा (Oats)
बाजरा भी हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद है. बाजरे में मैग्नीशियम, पौटेशियम, आयरन, जिंक आदि जरूरी मिनरल्स मिलते हैं. साथ ही इससे विटामिन ए, बी, ई और के भी मिलता है. जो हमारे शरीर की ग्रोथ के लिए बेहद जरूरी है. नाश्ते में बाजरे का इस्तेमाल हमारी लंबाई बढ़ाने में खासा मददगार साबित हो सकता है.
सब्जियां (Vegetabels)
लाल और संतरी रंग की सब्जियों जैसे गाजर, लाल शिमला मिर्च, टमाटर और कद्दू में भरपूर मात्रा में विटामिन ए मिलता है. हरी सब्जियों में विटामिन डी औ ब्रोकली, पालक आदि सब्जियों में विटामिन के पाया जाता है. ये सभी विटामिन हमारी सेहत और लंबाई बढ़ाने के लिए बेहद जरूरी हैं.
अखरोट (Walnut)
अच्छी लंबाई के लिए हड्डियों का मजबूत होना जरूरी है. इसलिए हड्डियों के टिश्यू के स्वास्थ्य के लिए अखरोट का सेवन बेहद फायदेमंद है. साथ ही अखरोट में विटामिन ई, कैल्शियम, फास्फोरस भी पाया जाता है. दूध में डालकर अखरोट का सेवन बेहद फायदेमंद होता है.
सीफूड (Seafood)
समुद्र से मिलने वाले खाने जैसे मछली, क्रैब्स, झींगा आदि में हाई क्वालिटी का प्रोटीन पाया जाता है. साथ ही इसमें विटामिन बी12 भी मिलता है, जो हमारी ग्रोथ के लिए बेहद जरूरी है. खास बात ये है कि विटामिन बी 12 हमें डेयरी प्रोडक्ट, मांसाहार और सीफूड से ही मिलता है. सीफूड इसमें सबसे बेहतरीन सोर्स है.
बस इन बातों का रखें ध्यान
अगर आपको अपनी लंबाई बढ़ानी है तो आपको कुछ चीजों से तौबा भी करनी पड़ेगी. इनमें एल्कोहल और धूम्रपान, स्वीड ड्रिंक, कोल्ड ड्रिंक, मिठाईयां से शामिल हैं. साथ ही रोजाना जिस दिन खाना खाते हैं, कोशिश करें कि रोजाना उसी समय पर खाना खाएं. साथ ही एक्सरसाइज करते रहें. लेकिन खाना खाने के तुरंत बाद एक्सरसाइज ना करें.