एचपीडीए ने हापुड़ में 35 हजार वर्ग मीटर पर की जा रही अवैध प्लाटिंग कराई ध्वस्त, चार गोदाम सील , अवैध निर्माण करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई – वीसी डॉ नितिन गौड़

एचपीडीए ने हापुड़ में 35 हजार वर्ग मीटर पर की जा रही अवैध प्लाटिंग कराई ध्वस्त, चार गोदाम सील

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा हापुड़ विकास क्षेत्र में चार मामलों में 35 हजार वर्ग मीटर में अवैध रूप से की जा रही अवैध
प्लाटिंग ध्वस्त कराई तथा बिना नक्शे स्वीकृति के निर्माण किए गए चार गोदामों को सील कर दिया।जिससे कालोनाइजरों में हडक़ंप मचा हुआ है।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आईएएस डा.नितिन
गौड़ ने बताया कि प्राधिकरण अधिकारियों ने पुलिस बल की मौजूदगी में हापुड़ के असौड़ा-दोयमी रोड पर आठ हजार वर्ग मीटर में इंदु शर्मा, विशाल गोयल और मनोज शर्मा की अवैध प्लाटिंग, स्वर्ग आश्रम रोड के चौराहे पर सत्य प्रकाश त्यागी की सात हजार वर्ग मीटर में अवैध प्लाटिंग, भूषण व सोनवीर की धनौरा बाईपास फ्लाईओवर से पास दस हजार वर्ग मीटर की अवैध प्लाटिंग व
स्वर्ग आश्रम रोड के चौराहे पर उपेंद्र त्यागी की दस हजार वर्गमीटर में अवैध रूप से
विकसित की जा रही अवैध प्लाटिंग को जेसीबी ध्वस्त कराई।

उधर बिना नक्शा स्वीकृत किए
हापुड़ के फ्रीगंज रोड पर पर देवी मंदिर के पीछे हरीश वर्मा के 125 वर्ग मीटर में अवैध गोदाम,
मेरठ रोड पर फरियाद के दो सौ वर्ग मीटर में अवैध गोदाम,
असौड़ा में सानू खान के 120 वर्ग मीटर व संजीव कुमार के गढ़ रोड़ स्थित साकेत प्रथम में 750 वर्ग मीटर में बनाए गए अवैध गोदाम को सील कर दिया।

उन्होंने कहा कि वह
अवैध निर्माण रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत करायें। अन्य
प्राधिकरण द्वारा सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करने के साथ-साथ कठोर
कार्यवाही की जायेगी।

Exit mobile version