तेज रफ्तार कार ट्रक में घुसी, कार सवार की मौत, ड्राइवर घायल

तेज रफ्तार कार ट्रक में घुसी, कार सवार की मौत, ड्राइवर घायल

हापुड़।

थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में बुधवार को एक तेज रफ्तार कार ट्रक में अनियंत्रित होकर पीछे से घुस गई। जिससे कार सवार की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार कार गांव रसूलपुर के पास अचानक अनियंत्रित होकर एक ट्रक में घुस गई। जिससे कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलने ही पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया तथा क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर ट्रेफिक सुचारू किया।

थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मुरादाबाद के बिलारी क्षेत्र निवासी गुलाब रब्बानी अपने साथ पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के गुलशन प्रधान के साथ हापुड़ से गढ़मुक्तेश्वर की तरफ जा रहा था। कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। घटना में घायल गुलशन प्रधान को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

Exit mobile version