नेशनल हाईवें-9 पर बिना परमिट दौड़ रही 17 बसों को आरटीओ विभाग ने किया सीज, जमकर किए चालान

हापुड़। जिलें में नेशनल हाईवें-9 पर बिना परमिट दौड़ रही 17 बसों को आरटीओ विभाग ने सीज कर जमकर चालान किए।

एआरटीओ रमेश चौबे ने बताया कि सूचना मिली कि दूसरे मार्ग का परमिट लेकर कुछ बसें रात में एनएच-नौ पर संचालित की जा रही हैं। इससे परिवहन विभाग को राजस्व का नुकसान पहुंच रहा है।

उन्होंने बताया कि तीन जिलों की संयुक्त टीमों ने जिनमें गाजियाबाद की टीम डासना, मेरठ की टीम एनएच-334 और हापुड़ की टीम एनएच-नौ पर चैकिंग की और चार दिन के अंदर 17 बसों को सीज किया गया है तथा 21 बसों पर करीब पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

पीटीओ आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि अवैध रूप से संचालित व नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहनों के विरुद्ध अभियान लगातार चलता रहेगा।

Exit mobile version