नेशनल हाईवें-9 पर बाईक पर बैठकर स्टंट कर रहे दो युवक गिरफ्तार

नेशनल हाईवें-9 पर बाईक पर बैठकर स्टंट कर रहे दो युवक गिरफ्तार

हापुड़। जिलें में नेशनल हाईवें-9 पर बाईक पर स्टंट कर रहे दो बाइकसवारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

थाना सिम्भावली क्षेत्र के नेशनल हाईवें-9 पर दो युवक कोहरे में बाईक पर बैठकर स्टंट कर रील बना रहे थे। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने युवकों की शिनाख्त
सिम्भावली की सैफी कॉलोनी निवासी चांद और चाहत के रूप में हुई। पुलिस ने हाईवे पर बाइक पर स्टंट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इनका शांतिभंग की धारा के तहत चालान कर कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version