हापुड़। जिलें के नेशनल हाईवे पर कार में बैठकर स्टंटबाजी कर रहे युवाओं का वीडियो वायरल होने पर ट्रैफिक पुलिस ने कार को चिन्हित कर 12 हजार रुपए का चालान काट दिया।
जानकारी के अनुसार युवाओं की कार में बैठकर सड़कों पर जानलेवा स्टंटबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। कार सवार खिड़की से निकलकर जान जोखिम में डालकर स्टंटबाजी कर रहे थे।
इस वीडियो के वायरल होने पर पुलिस ने तुरंत मामले का संज्ञान लिया और कार का 12 हजार रुपये का चालान कर दिया।