नेशनल हाईवें-9 पर कार का  टायर बदलनें के दौरान  दूसरी कार ने मारी टक्कर, बाईक सवारों सहित एक दर्जन लोग घायल

हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के नेशनल हाईवें-9 पर एक कार में पिंचर होने पर सड़क किनारे टायर बदल रहे कार में दूसरी कार ने टक्कर मार दी, जिससे कार सवार व बाईक सवार सहित एक दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज करवाकर जांच शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह गढ़ से दिल्ली की तरफ जा रही एक वैगनआर कार का टायर बाबूगढ़ क्षेत्र के हाईवे पर पंचर हो गया। जिस कारण कार चालक सड़क पर ही टायर बदलने लगा। उसी समय तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने गाड़ी में जबदस्त टक्कर मार दी। जिससे कार खेतों में बदल गई। टक्कर के दौरान दो बाईकें भी गाड़ी से टकरा गई। जिससे कार सवार व बाईक सवार एक दर्जन लोग सीतापुर निवासी अंकित , कल्लू,
देवा, नन्ही , मनीष , कार चालक सौरभ , अर्जुन , उपेंद्र , अंशुल आदि घायल हो गए ।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौकें पर पहुंच घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाकर जांच शुरू कर दी।

Exit mobile version