नेशनल हाईवें-9 पर एटीएम कार्ड लेकर भागे दो बदमाश,14 हजार रुपए निकालें

हापुड़।

थाना पिलखुवा क्षेत्र के नेशनल हाईवें-9 स्थित एक एटीएम से रूपये निकालने गए एक व्यक्ति से दो बदमाशों ने एटीएम कार्ड व मोबाइल छीनकर फरार हो गए और कार्ड से 14 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पिलखुवा क्षेत्र के ग्राम हिंडालपुर निवासी दीपक ने बताया कि पिलखुवा के एनएच 9 हाईवे पर स्थित इंडियन बैंक में 22 जुलाई को अपने घर से खाते का एटीएम लेकर अपनी मोटरसाइकिल से इंडियन बैंक पहुंचा। जहां पर उसने अपना एटीएम से पांच सौ रूपए निकाले। ठीक उसी समय पीड़ित के पीछे एक व्यक्ति आकर खड़ा हो गया और उसका पासवर्ड देख लिया। पीड़ित जब पैसे लेकर बाहर आया तो बाहर एक और अज्ञात व्यक्ति खड़ा मिला। दोनों अज्ञात बदमाशों ने पीड़ित को बातों में फंसा लिया और एक बदमाश ने उसके हाथ से मोबाइल और एटीएम कार्ड लेकर दोनों मौके से फरार हो गए। थोड़ी देर बाद दोनों बदमाशों ने पीड़ित के एटीएम कार्ड से 14 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित ने दोनों का पीछा भी किया। लेकिन दोनों बदमाश हापुड़ की तरफ भाग गए। पीड़ित ने इस पूरे मामले में पिलखुवा कोतवाली में दोनों अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है।

सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।

Exit mobile version