हापुड़। थाना हाफिजपुर क्षेत्र के नेशनल हाइवे-334 स्थित सोना पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार तरबूज से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान ट्रक ड्राइवर घायल हो गया। पुलिस ने घायल ड्राइवर को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। ट्रक ड्राइवर को नींद की झपकी आने पर यह हादसा होने की आशंका जताई जा रही है।
थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि एक ट्रक महाराष्ट्र से
तरबूज भरकर मेरठ जा रहा था। जैसे ही ट्रक हाईवे स्थित सोना पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर पलट गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल ट्रक ड्राइवर भगतराम निवासी गांव मोड़ा नंदपुर साहेब जिला रोपड़ पंजाबको स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।
ड्राइवर ने पूछताछ में बताया कि उसे नींद की झपकी आने के कारण यहा हादसा हुआ है।