नेशनल हाइवें पर विभिन्न कार्यों के निर्माण को लेकर भाकियू प्रतिनिधि मंडल ने की डायरेक्टर से मुलाकात, सौंपा ज्ञापन

हापुड़।

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष चौ.पवन हूण गुर्जर के नेतृत्व में राष्टï्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक से मिलकर बारह सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।

        एनएचआई के परियोजना निदेशक को सौंपे मांग पत्र में भाकियू पदाधिकारियों ने कहा कि ग्राम हिरनपुरा चौकी पर जंक्शन का निर्माण,हिरनपुरा चौकी पर यात्री शेड का निर्माण,हिरनपुरा गांव के गेट का निर्माण,एलबीबीएम इंटर कालेज के सामने फुट ओवर ब्रिज निर्माण,ढाना रोड पर जंक्शन,प्राथमिक विद्यालय पोपाई का निर्माण,साधन सहकारी समिति पौपाई का निर्माण,पौपाई गांव में कब्रिस्तान की भूमि की व्यवस्था,पौपाई गांव का गेट व जनूपुरा गांव के गेट का निर्माण कराने,लोधीपुर सोमन में हनुमान मंदिर की दीवार का पेमेंट व तिलक राम पुत्र स्व.जिलेराम के मकान का पेमेंट कराने की मांग की।

  इस अवसर पर मनोज कुमार,जितेन्द्र कुमार,तपेश प्रधान,प्रधान जगत सिंह,प्रधान नेहा गुर्जर,कपिल हूण आदि मौजूद रहे। 

Exit mobile version