नेशनल लेवल की गणित की प्रतियोगिता में हापुङ के बच्चों ने किया लक्ष्य पूर्ण ,अबकस करने से बच्चों का मानसिक विकास बहुत तेजी से होता है-निधि मित्तल
हापुड़ /नयी दिल्ली (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जिग्सा अबकस दिल्ली द्वारा नेशनल लेवल की गणित की प्रतियोगिता का आयोजन किया ,जिसमें हापुङ के बच्चों ने भी भाग लिया।
हापुङ फ्रेंचाइजी निधि मित्तल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बच्चों को 10 मिनट में 150 प्रश्न हल करने का लक्ष्य था तथा लगभग 50% बच्चों ने इस लक्ष्य को पूरा भी किया।
निधि मित्तल ने बताया कि अबकस करने से बच्चों का मानसिक विकास बहुत तेजी से होता है तथा गणित जैसे विषय से विशेष लगाव हो जाता है।