गढ़मुक्तेश्वर। निकाय चुनाव को लेकर सोमवार को नगर के डॉ0 राम मनोहर लोहिया स्मारक इंटर कॉलेज के छात्रों द्वारा जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
रैली का शुभारंभ प्रधानाचार्य अवधेश कुमार शुक्ला ने किया। रैली स्कूल परिसर से आरंभ होकर पुराना बाजार, सुभाष गेट, तहसील रोड, पुरानी दिल्ली रोड, मेरठ रोड से होते हुए कोतवाली रोड से गुजर कर स्कूल परिसर में सम्पन्न हुई। इस दौरान छात्रों ने नारों और स्लोगन लिखी तख्तियों के माध्यम से लोगों को आगामी 11 मई को निकाय चुनाव को लेकर अधिक से अधिक मतदान करने के प्रति जागरूक किया। जिसके बाद स्कूल परिसर में रंगोली, चित्रकला, भाषण और निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
इस मौके पर अवधेश कुमार शुक्ला ने कहा कि मतदान करना प्रत्येक नागरिक का कर्त्तव्य है। लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए, ताकि क्षेत्र का विकास करने और सभी को एकसूत्र में पिरोने वाला जनप्रतिनिधि मिल सके। इस मौके पर अच्युतानंद पांडेय, अलका अग्रवाल, राम सेवक, प्रवेश कुमार समेत अन्य शिक्षक एवं छात्र मौजूद रहे।