निकाय चुनाव के दौरान पुलिस ने किया हथियार फैक्ट्री का खुलासा, दो हथियार तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में तंमचे व उपकरण बरामद,आन डिमांड करते थे सप्लाई

हापुड़। थाना पिलखुवा पुलिस ने क्षेत्र में चल रही शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश कर दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया। जिनकी निशान देही पर 17 तमंचे तैयार , 24 तमंचे व भारी मात्रा में उपकरण तथा एक बाईक बरामद की। गिरफ्तार तस्कर
आन डिमांड तंमचे सप्लाई करते थे।

एएसपी मुकेश मिश्रा ने बताया कि पिलखुवा पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए दो तस्कर शाकिब निवासी ग्राम नहाली थाना भोजपुर व इकबाल उर्फ भट्टी निवासी ग्राम बिनौली , बागपत
को गिरफ्तार किया गया है, जिनके निशानदेही पर 17 तमन्चे , 24 अधबने तमंचे व भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण तथा एक मोटर साइकिल बरामद हुई है।

एएसपी मुकेश मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर अवैध शस्त्रों को बनाकर इन आन डिमाण्ड आने पर आपराधी किस्म के लोगों को सप्लाई करते थे ।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर गाजियाबाद, मेरठ, बुलन्दशहर व मुजफ्फरनगर आदि निकटतम जनपदों में तमंचे को 6-7 हजार रूपये में बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे ।
गिरफ्तार शाकिब के विरुद्ध जनपद गाजियाबाद व हापुड़ में चोरी, आर्म्स एक्ट व गैंगस्टर एक्ट आदि से सम्बन्धित करीब आधा दर्जन केस दर्ज हैं।

Exit mobile version