हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद में होनें वालें निकाय चुनावों के मद्देनजर पुलिस ने प्रशासन के निर्देश पर जनपद के 13 बदमाशों को पुलिस ने मौहल्लें व गांव में ऐलान कर जिला बदर कर दिया। पुलिस ने अभी तक जनपद में 156 बदमाशों को जिला बदर किया गया हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ पुलिस ने आगामी नगर निकाय चुनाव एडीएम के निर्देश पर 13 बदमाशों को चिन्हित कर जिला बदर की कार्यवाही की हैं।
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि हापुड़ पुलिस ने अभियान चलाकर 13 जिला बदर अपराधियों को नोटिस तामील कराकर जिले की सीमा से निष्कासित किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष में 17 मई से 123 आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही की जा चुकी है। अभी तक कुल 156 अपराधियों के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही की जा चुकी है। हापुड़ पुलिस द्वारा गुण्डा ,अपराधी किस्म के किसी व्यक्ति को बक्सा नही जायेगा।