नामचीन कम्पनी के सर्विस सेंटर का कोड बेचने के नाम पर लाखों की ठगी, दंपत्ति सहित तीन पर एफआईआर दर्ज

हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला वैशाली कॉलोनी आवास विकास निवासी एक व्यक्ति से कुछ लोगों ने नामचीन कंपनी के सर्विस सेंटर का कोड बेचने का झांसा देकर 6.61 लाख रुपये हड़प लिए। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दंपती समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

मोहल्ला निवासी कपिल कुमार ने बताया कि वर्ष 2022 में उसने गाजियाबाद वसुंधरा के सेक्टर-दो निवासी मितलेश गौतम से नामचीन विद्युत उपकरण बनाने वाली कंपनी के सर्विस सेंटर कोड के साथ-साथ ऑफिस का सामान खरीदा था। सौदे के समय मितलेश उसकी पत्नी नीतू गौतम व साथी इंद्रेश ने बताया था कि मार्च 2023 तक सर्विस सेंटर का कोड उनके नाम से चलेगा। वित्त वर्ष खत्म होने से पहले ही वह सर्विस सेंटर का कोड उसके नाम हस्तांतरण करा देंगे। सर्विस सेंटर का कोड नीतू गौतम के नाम से था। इसके कारण सर्विस सेंटर के सभी कार्य से मिलने वाली धनराशि नीतू गौतम के बैंक खाते में आती थी। आरोपियों ने उसे भरोसा दिलाया था कि सर्विस सेंटर के प्रत्येक बिल के रुपये उसके खाते में ट्रांसफर करते रहेंगे। ऐसा न करने पर आरोपी कोड उसके नाम कराने के लिए टरकाते रहे। जबकि इससे पहले ही वह अलग-अलग तारीखों में 75 हजार रुपये बैंक खाते में व 5.85 लाख रुपये नकद आरोपियों को दे चुका था। जून 2023 तक कंपनी का करीब दस लाख रुपये का काम कर लिया था। इसके लिए उसने 6.18 लाख रुपये का बैंक ऋण भी लिया था। 27 जुलाई 2023 को उसे पता चला कि आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर कार्यालय का सारा सामान चोरी कर लिया। विरोध करने पर तीन सितंबर 2023 को आरोपी उसके ऑफिस पहुंचे और गाली गलौज कर उसकी पिटाई कर जान से मारने की धमकी दी।

सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर पत्नी पत्नी समेत तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Exit mobile version